करनैलगंज/गोण्डा - कैसरगंज लोकसभा सीट की मतगणना जारी है और अभी आधे से कम मतगणना होना शेष है,लेकिन भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी करण भूषण सिंह की लगातार बढ़त को देखते हुए उनके समर्थकों का उत्साह सातवें आसमान पर दिख रहा है। समर्थक और कार्यकर्ता शोसलमीडिया के माध्यम से एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। इसी क्रम में करण भूषण सिंह की लगातार बढ़त को देखते हुए बरगदीकोट परिवार की तरफ से करनैलगंज बस स्टॉप चौराहे पर जीत की बधाई की पहली होलडिग देखने को मिली है।
Jun 4, 2024
कर्नलगंज:अभी आधी गणना बाकी,लेकिन लग गई करण भूषण के जीत की शुभकामना होल्डिग
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment