करनैलगंज/गोण्डा - सड़क दुर्घटना में अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्ची घायल हो गई।
मिली रही जानकारी के मुताबिक स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत दूदा गांव निवासी कैलाश दीक्षित पुत्र महादेव दीक्षित उम्र करीब 55 वर्ष बाइक से कहीं जा रहे थे तभी लखनऊ - गोण्डा हाइवे स्थित मसौलिया मोड के पास कार की चपेट में आकर मरणासन्न हो गए और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी 15 वर्षीय बच्ची भी घायल हो गई,जिसे हॉस्पिटल भेजवाया गया। दुर्घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुट गई।




No comments:
Post a Comment