May 14, 2025

मंडप की जगह थाने के लॉकअप में बितानी पड़ी रात


लखनऊ - बस्ती के कलवारी थानाक्षेत्र उमरिया गांव से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पहली पत्नी के होते युवक दूसरी  शादी कर रहा था। पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस दूल्हे सहित बारातियों को थाने ले आई। मंडप की जगह दूल्हे को रात भर लॉकअप में बितानी पड़ी। बताया जा रहा है कि दुल्हन को  दूल्हे की पहली शादी की जानकारी नहीं थी।

No comments: