Feb 15, 2025

एक्टर साहिल खान ने अपने से कम उम्र की महिला मित्र से रचाई शादी



लखनऊ - साहिल खान ने अपने से 26 वर्ष छोटी महिला मित्र से व्याह रचाया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक एक्टर साहिल खान ने 22 साल की मिलिना एल्कजेंड्रा से दुबई में शादी रचाई है। बुर्ज खलीफा के सामने वैलेंटाइंस पर रिंग एक्सचेंज किया, उनकी यह दूसरी शादी है, उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है।

No comments: