Dec 9, 2024

गोंडा: रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टूव जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल का किया गया अभिनंदन

 


गोण्डा- भारत सरकार के रेल राज्य मंत्री का दिल्ली जाते समय गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर स्वागत एवं अभिनन्दन भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल-नगाड़े की धुन पर अभिनन्दन किया गया। रेल राज्य मंत्री एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री के साथ गोरखपुर से अनवरत कई कार्यक्रमों में विशेष सहयोग प्रदान करते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के अन्तर्गत विकास के प्रति सभी क्षेत्रों में समर्पित जेपीसी के चेयरमैन एवं भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल का गगनभेदी नारों के साथ माल्यार्पण करते हुए विशिष्ट योगदान हेतु आभार प्रकट किया गया।


भारत सरकार के रेल राज्य एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अपने स्वागत से अभिभूत कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि केन्द्र सरकार के मुखिया देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में रेलवे विकास के प्रति अग्रसर है। प्रत्येक जोनल एवं डिवीजन स्तर पर निर्माण कार्य शुरू है। रेल यात्रियों की सुविधाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ोत्तरी की जा रही है।


जेपीसी के चेयरमैन एवं सांसद जगदम्बिका पाल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और सबसे अनुशाशित एवं निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। उन्हीं की बदौलत देश के प्रत्येक राज्यों में सरकारों का गठन हो रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे विकास की दृष्टि से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव तथा रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के संरक्षण में प्रत्येक दृष्टि से आगे बढ़ रहा है। शीघ्र अति शीघ्र रेल राज्य मंत्री के प्रयास से कई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जायेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने रेल राज्य मंत्री से गोण्डा से लखनऊ तक आने जाने वाली पैसेन्जर सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किये जाने, मनकापुर से प्रयागराज तक संचालित सरयू-यमुना एक्सप्रेस का विस्तार गोण्डा तक किये जाने, अयोध्या धाम से मनकापुर तक आने-जाने वाली सवारी गाड़ी का विस्तार गोण्डा तक किये जाने, अधिवक्ताओं, दैनिक यात्रियों की सुविधाओं हेतु गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन पर बाघ एक्सप्रेस एवं आम्रपाली एक्सप्रेस का ठहराव किये जाने, गोण्डा जंक्शन पर दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु बैट्री रिक्शा उपलब्ध कराये जाने, गोण्डा कचेहरी रेलवे स्टेशन का नामकरण अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के नाम किये जाने, 19715/ 19716 गोमती नगर से जयपुर और जयपुर से गोमतीनगर तक संचालित होने वाली मेल एक्सप्रेस का विस्तार गोण्डा जंक्शन तक किये जाने पत्रकारों एवं वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा दी जाने वाली बन्द रियायतों को बहाल किये जाने, 15069/15070 इण्टरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक, जरवलरोड़ एवं बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर किये जाने, रेलवे कर्मचारियों हेतु निर्मित 1700 आवासीय स्थल पूरी तरह जर्जर है। उसका पुर्ननिर्माण कराये जाने, गोण्डा-करनैलगंज, इटियाथोक, मोतीगंज, मसकनवा, बभनान समेत कई स्थानों पर रेल आवासों एवं रेलवे की जमीनों पर अवैध कब्जेदारों को हटाकर कार्यवाही कराये जाने तथा अमृत भारत योजना के अन्तर्गत गोण्डा रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्वार कराकर रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों हेतु आवश्यक सुविधा हित में कई बिन्दुओं पर मांग मत निराकरण करने का आगरह किया गया 

गोण्डा जंक्शन पर अयोजित स्वागत समारोह में भाजपा नेता पंकज कुमार श्रीवास्तव के अतिरिक्त महेन्द्र कुमार, उमेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र प्रसाद, सूरज, दीपू श्रीवास्तव, दानिश, मानवेन्द्र यादव, सदानन्द विपिन, अंशू, देवेन्द्र समेत काफी सहयोगियों ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं जेपीसी चेयरमैन जगदम्बिका पाल से अपने-अपने विचार प्रकट किये। रेल राज्य मंत्री गोरखपुर एम०आर० स्टेशल निरीक्षण यान द्वारा सिद्वार्थनगर होते हुए दिल्ली जा रहे थे। जेपीसी चेयरमैन जगम्बिका पाल के साथ युवा विधायक डॉ० विनय वर्मा भी प्रत्येक कार्यक्रम में मौजूद थे।

No comments: