Nov 30, 2024

महिला डांसर को लेकर चाकूबाजी, एक गंभीर, जिलाचिकित्सालय रेफर

लखनऊ - बलिया जिले के बैरिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सोनबरसा स्थित लीला छपरा गांव में उस वक्त बवाल हो गया जब बारात में महिला डांसर को लेकर तू तू, मैं मै होने लगा और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला चाकूबाजी तक पहुंच गया। मौके पर मारपीट व चाकूबाजी से अफरा तफरी मच गई, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया गया , जहां प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में डॉक्टरों ने उसे चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दी है।


No comments: