Oct 16, 2024

थूक मसाज व जूस में पेशाब के बाद अब बर्तन में मूत्र कर रोटियां बनाते पकड़ी गई घरेलू सहायिका


लखनऊ - थूक लगाकर मसाज व जूस में पेशाब मिलाकर पिलाने की घटना के बाद अब बर्तन में मूत्र कर रोटियां बनाने का मामला सामने आया है, जहां घरेलू सहायिका पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पूरा मामला गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक के GH 7 सोसायटी से जुड़ा बताया जा रहा है। सोसायटी की महिला ने अपनी घरेलू सहायिका पर बर्तन में मूत्र करके रोटियां बनाने का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, पीड़ित महिला ने घरेलू सहायिका की इस घिनौनी करतूत का वीडियो भी पुलिस को दिखाया है जिसपर पुलिस ने संक्रमण रोग फैलाने की धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक करवाई शुरु कर दी है।


No comments: