करनैलगंज/ गोण्डा - पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्नलंगज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-144/24, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली कर्नलगंज से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हुसैन अली उर्फ राजू पुत्र मुसीबत अली निवासी बरबटपुर करनैलगंज जनपद गोण्डा को कर्नलगंज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी जाकिर पुत्र शमसेर निवासी बरबटपुर थाना कोतवाली कर्नलगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना को0 कर्नलगंज को सूचना दिया विपक्षी राजू उर्फ हुसैन अली पेंशन दिलाने के बहाने बैंक की मिली भगत से धोखाधड़ी, कूटरचित कर आधार कार्ड संशोधन कराकर नाम बदलकर व गुमराह करके बैंक से लोन निकाल लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में थाना को0कर्नलंगज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था । आज दिनांक 08.09.2024 को थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त हुसैन अली उर्फ राजू पुत्र मुसीबत अली निवासी बरबटपुर करनैलगंज जनपद गोण्डा को कर्नलंगज बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. हुसैन अली उर्फ राजू पुत्र मुसीबत अली निवासी बरबटपुर करनैलगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0सं0-144/24, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कर्नैलगंज, जनपद गोण्डा
गिरफ्तार कर्ता टीम
01. उ0नि0 सरफराज खाँ मय टीम।
No comments:
Post a Comment