Breaking





Sep 16, 2024

पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्ति जनक स्थिति में देख पति ने उठाया खौफनाक कदम, एक की मौत, दो गंभीर

बहराइच - अवैध संबंधों को लेकर पति ने खौफनाक कदम उठा लिया और प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ककी बांके से काटकर हत्या कर दी तथा बांके से हमला कर पत्नी को भी लहू लुहान कर दिया, मामले में पति पत्नी दोनो जख्मी हो गए जिनका इलाज चल रहा है। पूरा मामला बहराइच के कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम हरना हरौना गांव से जुड़ा बताया जा रहा है, जहां घर अचानक पहुंचे पति ने पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया जिससे आग बबूला होकर पति ने भांजे को बुलाकर पत्नी के प्रेमी को बांके से काटकर हत्या कर दिया। वहीं पत्नी को भी बांके से हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान मामा भांजे और प्रेमी युवक के बीच हुए संघर्ष में पति भी घायल हो गया। मामले में घायल पति पत्नी का बहराइच में इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments: