Sep 8, 2024

बिल्डिंग गिरने में अब तक आठ की मौत ,घायलों को ढूंढने के लिए डाग स्कावायड की ली गयी मदद।

लखनऊ में शनिवार  की शाम को ट्रांसपोर्ट नगर में अचानक से तीन मंजिला इमारत ढह गई। इस बिल्डिंग को लोग हरिमिलाप भवन के नाम से पुकारते थे। इमारत के गिरने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई और भय व्यापत हो गया।
आधी रात तक राहत-बचाव कार्य जारी रहा उच्चाधिकारी भी मौके पर डटे रहे और शासन को पल-पल की खबर मुहैया कराते रहे । एनडीआरएफ और एसडीआरएफ एवं  नगर निगम की टीम बचाव कार्य करती रही दिवाल को काट कर घायलों को निकाला गया खोजी कुत्तों की मदद से भी घायलों को ढूंढा जा रहा है । इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। 27 लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती किया गया है।

सिक्युरिटी गार्ड शत्रोहन सैनी ने बताया तकरीबन एक घंटे तक वह मलबे में फंसे रहे घटना के समय वो पहले फ्लोर पर मौजूद थे। सबसे पहले बिल्डिंग के अंदर एक पिलर धंस गया। इसके बाद वहां आसपास मौजूद कुछ लोग बाहर आ गए। कुछ वही रह गए। अचानक से हुए इस घटना क्रम में लोगों को संभालने का मौका नहीं मिला।

No comments: