Jul 13, 2024

डग्गामार बसें चलती मिलीं तो नपेंगे अधिकारी -सीएम योगी

 


लखनऊ - सड़क पर जीवन का खतरा बनकर दौड़ रहे डग्गामार वाहनों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अख्तियार किया है,सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद प्रदेश भर में अभियान शुरु होगा। योगी ने कड़े शब्दों में कहा है कि यदि डग्गामार वाहन, बिना परमिट की बसें सड़क पर चलती दिखीं तो बड़े अधिकारी जिम्मेदार होंगें । उन्होंने पूरे प्रदेश में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाई के निर्देश दिए हैं।पूरे प्रदेश में एक माह का चेकिंग अभियान चलेगा। स्कूल बसों की परमिट, फिटनेस, इंश्योरेंस, ड्राइवरों की जांच के निर्देश दिए हैं।

No comments: