वृद्धा से लूटपाट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, 7200 रूपये बरामद
![]() |
बहराइच। वृद्धा से लूटपाट करने वाले अभियुक्त को खैरीघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया व उसके कब्जे से 7200 रूपये बरामद किया गया। गौरतलब हो कि बीते 9 जुलाई की रात्रि थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार के मजरा सूरदास बाबा कुट्टी बाबूपुरवा में कुट्टी पर रहकर देखभाल करने वाली वृद्धा चमेला पत्नी लाल हरी की कुर्ती से जबरन 10 हजार रूपये निकालकर आरोपी भाग गया था। जिस पर वृद्धा के नाती अनुज यादव पुत्र कमला प्रसाद निवासी बरूहा थाना मोतीपुर द्वारा आरोपी चेतराम पुत्र छेडू निवासी बाबूपुरवा के विरूद्ध तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। रविवार को आरोपी चेतराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment