Jul 19, 2024

सड़क हादसे में पूर्व प्रधान सहित 3 की दर्दनाक मौत,स्कार्पियो के उड़े परखच्चे

 


लखनऊ - गुरूवार को दिल्ली से अयोध्या आ रही  स्कार्पियो किसी अज्ञात वाहन से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक हाइवे स्थित बांगरमऊ क्षेत्र में बारिश की वजह से स्कार्पियो अज्ञात वाहन से टकरा गई जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं तीन लोगो की मौत हो गई। मनोज सिंह निवासी मया बाजार, अयोध्या, जो सेमरी गांव के पूर्व प्रधान रह चुके हैं, वैभव पाण्डेय मया बाजार, अयोध्या तथा अरविंद सिंह की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल 3 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

No comments: