Breaking







May 9, 2024

सोशल मीडिया पर रखी जाए विशेष नजर–डीएम





सभी मीडिया माध्यमों पर रखी जाए पैनी नजर




गोण्डा–गुरूवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया प्रमाणन एवं अनुश्रवण समिति (एमसीएमसी कमेटी) कक्ष का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं की पड़ताल की और संबंधित को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एमसीएमसी समिति के दैनिक कार्यों की पड़ताल करते हुए अभिलेख देखे। उन्होंने निर्देश दिया कि एमसीएमसी कमेटी भारत निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत प्रतिशत से अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के पूछने पर प्रभारी अधिकारी एमसीएमसी ने बताया कि प्रिंट मीडिया, सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों की निगरानी लगातार की जा रही है। इन सबके पर्यवेक्षण के लिए अलग-अलग शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। निरीक्षण के दौरान पर्यवेक्षण कक्ष में सभी टीवी सेट क्रियाशील मिले एवं उनके निगरानी के लिए लगे कर्मचारी मौके पर मौजूद मिले। जिलाधिकारी ने अब तक समाचार पत्रों, टीवी चैनल्स में प्रकाशित हुए पेड न्यूज व विज्ञापन के संबंध में भी जरूरी पूछताछ कर उसके संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

No comments: