Breaking







May 5, 2024

केडीसी में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 06 मई से

 केडीसी में मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण 06 मई से 

बहराइच । लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त किये गये मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित किये गये कार्यक्रम के अनुसार स्व. ठाकुर हुकम सिंह किसान पी.जी. कालेज बहराइच में 06 से 08 मई 2024 तक 02 पालियों में मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। यह जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी मतदान कार्मिक/सीडीओ रम्या आर ने बताया कि 06 मई को प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 01 से 348 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह में 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 349 से 696 तक, 07 मई को प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 697 से 1044 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह में 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 1045 से 1491 तक तथा 08 मई को प्रथम पाली प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 1392 से 1740 तक तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह में 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक पोलिंग पार्टी संख्या 1741 से 2077 तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सीडीओ रम्या आर ने बताया कि केडीसी के 25 कक्षों में सम्पन्न होने वाले प्रशिक्षण के दौरान 06 मई 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से 01ः00 बजे तक 56-बहराइच (अ.जा.) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अन्तर्गत तैैनात होने वाले 159 माइक्रोआब्ज़र्वर तथा द्वितीय पाली में अपरान्ह में 02ः00 बजे से अपरान्ह 05ः00 बजे तक पिंक बूथ, दिव्यांग बूथ तथा यूथ बूल के लिए नियुक्त मतदान कार्मिकों को जे.बी. सिंह सभागार में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

                           

No comments: