Breaking








May 1, 2024

लोकसभा गोण्डा से 06 तथा कैसरगंज 03 प्रत्याशियों ने किया नामांकन





 गोण्डा–लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में 26 अप्रैल, 2024 से जनपद के दो लोकसभा सीटों पर नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ है। जिसके अंतर्गत बुधवार को लोकसभा क्षेत्र गोंडा से कुल 02 लोगों ने नामांकन फॉर्म लिया है, तथा लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज 02 लोगों ने नामांकन फार्म लिया हैं। इसी क्रम में राजकुमार निवासी विसवादामोदर विशुनपुर बैरिया महादेव गोण्डा ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया, राम कृष्ण त्रिपाठी - निवासी- बहराइच ने स्वयं लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय एक सेट फार्म लिया, मदन गोपाल निवासी- बाराबंकी ने निर्दलीय लोकसभा कैसरगंज से दो सेट फार्म लिया, धर्मेंद्र कुमार मिश्रा निवासी किरतापुर रेहरा बाजार उतरौला बलरामपुर ने स्वयं निर्दलीय लोकसभा गोण्डा से एक सेट फार्म लिया।

नामांकन

लोकसभा क्षेत्र गोण्डा से 06 तथा कैसरगंज 03 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। जिसमें श्रेया वर्मा ने लोकसभा गोण्डा से समाजवादी पार्टी से दो सेट में नामांकन किया, विनीता कौशल निवासी-लक्ष्मनपुर तरबगंज ने लोकसभा गोण्डा से राष्ट्र वादी पार्टी आफ इंडिया से नामांकन किया, राघवेंद्र निवासी नवागांव देवरिया अलावल ने लोकसभा गोण्डा से भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नामांकन किया, ओमप्रकाश तिवारी निवासी किरतापुर रेहरा बाजार बलरामपुर ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय से नामांकन किया, रामउजागर निवासी भरथापुर बलरामपुर ने लोकसभा गोण्डा से निर्दलीय नामांकन किया, 

सौरभ निवासी कुंदरखी मोतीगंज ने लोकसभा गोण्डा से बीएसपी पार्टी से नामांकन किया, अरुणिमा पाण्डेय निवासी मकान नं. 4/105 गोमती नगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय नामांकन किया, नवी अहमद निवासी बहराइच ने लोकसभा कैसरगंज से निर्दलीय नामांकन किया, नरेन्द्र पाण्डेय निवासी इन्द्रानगर लखनऊ ने लोकसभा कैसरगंज से बीएसपी पार्टी से नामांकन किया।

No comments: