Apr 28, 2024

पूर्व पीएम के सांसद पोते की पोर्न क्लिपिंग वायरल मचा हड़कंप

 लखनऊ - देश के पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा के पोते व हसन लोकसभा सीट से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की पोर्न क्लिपिंग वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया, इसके बाद रेवन्ना के जर्मनी भागने की पुष्टि हो गई है। बताया जा रहा है कि रेवन्ना कल तड़के 3.35 बजे लुफ्थांसा एयरलाइंस से बेंगलुरु से फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हो गया था। ये सीधी उड़ान थी । हसन लोकसभा सीट से सांसद रेवन्ना के करीब सैकड़ो  पोर्न क्लिपिंग वायरल हैं। बताया जा रहा है कि है करीब 200 से ज्यादा ऐसी भयानक रिकॉर्डिंग हैं जिसने पूरे राज्य में तहलका मचा दिया है। सूत्रों की मानें तो घर में काम करने वाली वर्कर से लेकर हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं जिनका जबरिया यौन शोषण करते रिकॉर्डिंग है। पूरे प्रकरण की फिलहाल SIT जांच शुरू हो चुकी है। कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम जांच में जुट गई है लेकिन उसके पहले रेवान्ना विदेश भागने में सफल हो गया। अब SIT उसके प्रत्यर्पण की तैयारी कर रही है ताकि भारत वापिस लाकर इस मामले की जांच पूरी की जा सके।


No comments: