बहराइच: पुरानी रंजिश में महिलाओं पर हमला, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहराइच, 21 जनवरी 2026। जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र के तुलापुरवा दा0 गजाधरपुर में पुरानी रंजिश के चलते एक महिला और उसकी बेटियों पर हमले की घटना सामने आई है। पीड़िता सावित्री पत्नी नग्गू निवासी तुलापुरवा ने अपने पति नग्गू व बेटियों सोनी व मोनी के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।पीड़िता ने बताया कि विपक्षीगण ने पुरानी दुश्मनी के कारण उनकी लड़कियों को पीटा, उलाहना दिया तथा सावित्री व उनके पति को भी जमकर लाठियों से पीटा। इसके अलावा गाली-गलौज कर जान-माल की धमकी भी दी गई। एक किला पूर्व हिंदी प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना प्रभारी ने चारों आरोपियों— पूरन पुत्र बालम, राहुल पुत्र बालम, रोहित पुत्र बालम व सुमित पुत्र बालम— सभी निवासी तुलापुरवा दा0 गजाधरपुर— के खिलाफ मु0अ0सं0 18/26 धारा 115(2)/351(3)/352 बी0एन0एस0 के तहत मामला दर्ज किया है।विवेचना उ0नि0 राजनराण त्रिपाठी द्वारा की जा रही है। पीड़िता ने मो0नं0 7889220388 पर संपर्क कर अधिक जानकारी दी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
No comments:
Post a Comment