Breaking





Mar 13, 2024

फर्जी सांसद प्रतिनिधि गिरफ्तार






गोण्डा - बुधवार को थाना वजीरगंज के व0उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी मय फोर्स शांति व्यवस्था हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थे कि मुखबिर खास सूचना पर ग्राम अचलपुर पेट्रोल पम्प के पास एक कार जिसकी छत पर नील बत्ती लगी है तथा बोनट पर लाल कलर का उ0प्र0 सरकार लिखा है को रोका गया  तथा पूछताछ किया गया तो अपने आप को सांसद प्रतिनिधि बताते हुए धौंस देने लगा।  प्रमाण पत्र मांगने पर नहीं दिखा सका तथा इधर उधर देखने लगा तलाशी किया गया तो उसके पास से  22 अदद फर्जी विजिटिंग कार्ड, 01 अदद नकली पिस्टल, 02 अदद चन्दा रसीद की बुकलेट, 02 अदद लेटर पैड बुकलेट, 01 अदद पहचान पत्र उ0नि0, 07 अदद निर्वाचन कार्ड, 01 i10 कार रजि-नं0 UP47H3444 हूटर लाल नीली बत्ती लगी हुई, 01 अदद  पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान पत्र,पेन कार्ड, डेविट कार्ड आदि बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना वजीरगंज में मु0अ0स0- 81/2024 धारा 171, 419, 420, 468, 471, 473 भादवि व 6/28 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी। 


गिरफ्तार अभियुक्त

01. मो0 इमरान पुत्र अब्दुल अजीज अहमद चौधरी निवासी ग्राम सादुल्लाह नगर थाना सादुल्लाह जनपद बलरामपुर।


पंजीकृत अभियोग

01. मु0अ0स0- 81/2024 धारा 171, 419, 420, 468, 471, 473 भादवि व 6/28 आर्म्स एक्ट थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा।


बरामदगी

01. 22 अदद फर्जी विजिटिंग कार्ड

02. 01 अदद नकली पिस्टल

03. 02 अदद चन्दा की रशीद का बुकलेट 

04. 02 अदद लेटर पैड बुकलेट

05. 01 अदद पहचान पत्र उ0नि0,

06. 07 अदद निर्वाचन कार्ड

07. 01 i10 कार रजि-न0 UP47H3444 हूटर लाल-नीली बत्ती लगी हुई

08. पहचान पत्र, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, फर्जी पहचान पत्र, पेन कार्ड, डेविट कार्ड आदि बरामद


गिरफ्तार कर्ता टीम

01. व0उ0नि0 विश्वास कुमार चतुर्वेदी

02. उ0नि0 विक्रमादित्य

03. हे0का0 विनोद सोनी

04. का0 विजय शंकर राय

05. का0 भूपेन्द्र यादव



No comments: