Breaking





May 14, 2024

मतदान में पुरूषों से आगे रही महिलाएं

 मतदान में पुरूषों से आगे रही महिलाएं

बहराइच । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 अंतर्गत सोमवार क़ो संसदीय निर्वाचन क्षेत्र बहराइच(आ0ज0) में सम्पन्न हुये मतदान प्रक्रिया में 57.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया। पुरूषों के मतदान का प्रतिशत 56.54 प्रतिशत रहा। जबकि महिलाओं ने 58.40 प्रतिशत मतदान कर पुरूषों से बाजी मार ली। विधान सभावार मतदान प्रतिशत की बात की जाय तो बलहा(आ0ज0) में 58.07, नानपारा में 56.7, मटेरा में 56.64, महसी में 61.05 तथा बहराइच में 55.04 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

No comments: