May 16, 2024

अपडेट -कर्नलगंज : बाइक दुर्घटना का मामला,घायलों में दो रेफर,जानिए नाम पता

 



करनैलगंज/गोण्डा - करनैलगंज -शाहपुर मार्ग स्थित बेलवा सम्मय टेपरा में दो बाईकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई जिसमे 4 लोग घायल हो  गए । सभी घायलों को सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घाघराघाट बहराइच निवासी ऊदल 25 वर्ष तथा शिवा 18 वर्ष को गोण्डा रेफर कर दिया गया तथा जनपद बाराबंकी के फतेहपुर के रहने वाले बाबूलाल तथा रामेंद्र का सीएचसी पर इलाज चल रहा है।

No comments: