Breaking







Apr 22, 2024

वृद्धा आश्रम में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

 वृद्धा आश्रम में आयोजित हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

बहराइचं। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकास खण्ड चित्तौारा के ग्राम नगरौर स्थित वृद्धा आश्रम में आयोजित मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम का नोडल अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा ने वृद्ध संवासियों एवं वृद्ध आश्रम के स्टाफ को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भयमुख्त होकर मतदान करने की शपथ दिलाई। मतदाता जागरूकता अन्तर्गत वृद्ध संवासियों के मध्य आयोजित म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम की विजेता कामिनी देवी, कुन्ती देवी व सत्यनारायण को मुख्य विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी सदर द्वारा द्वारा अंगवस्त्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। वृद्धा आश्रम में मेरा वोट मेरा अधिकार की थीम पर आयोजित दीप मालाओं की श्रृंखला आर्कषण का केन्द्र रही। कार्यक्रम के अन्त में सीडीओ ने सभी वृद्ध संवासियों से वृद्धाश्रम की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कार्यक्रम का संचालन सुलह अधिकारी राकेश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार, खण्ड विकास अधिकारी सौरभ कुमार पाण्डेय, सहायक प्रबंधक देवव्रत शर्मा, अधीक्षक किशन लाल, वृद्धा आश्रम के प्रबंधक दिलीप द्विवेदी, सुल्तान अहमद, सहायक विकास अधिकारी संदीप त्रिपाठी, रीना मिश्रा, भगवान प्रसाद यादव, सुधाकर पाण्डेय व जगदीश प्रसाद सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

No comments: