Jan 20, 2024

एक नफर वारंटी गिरफ्तार

एक नफर वारंटी गिरफ्तार

मु0अ0सं0 व धारा –  मु0स0-9128/2018  व अ0स0 – 180/2003-

बहराइच-आज दिनांक 20.01.2024 को पुलिस अधीक्षक, द्वारा वारंटियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में रामानन्द कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) जनपद बहराइच व  रूपेन्द्र कुमार गौड़, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज जनपद बहराइच के कुशल निर्देशन में अनुज त्रिपाठी थानाध्यक्ष फखरपुर जनपद बहराइच द्वारा गठित पुलिस टीम ने मा0 न्यायालय बहराइच द्वारा जारी गैर जमानती वारंट के क्रम में 01 नफर वारंटी को गिरफ्तार किया गया  । गिरफ्तार शुदा वारंटी/अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु रवाना किया गया ।. पीरगुलाम पुत्र जान मोहम्मद निवासी कोठार दा0 परसेन्डी थाना फखरपुर ,गिरफ्तार करने वाली टीम, उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार यादव,  हे0का0 अखिलेश सिंह ,हे0का0 अजनी त्रिपाठी थाना फखरपुर जनपद बहराइच

No comments: