Jan 20, 2024

मौसम सही होने पर खाली खेतों में गन्ने की बुवाई बिना देरी किये शुरू कर दे सभी किसान

 मौसम सही होने पर खाली खेतों में गन्ने की बुवाई बिना देरी किये शुरू कर दे सभी किसान ,लाठी

फखरपुर बहराइच -इस समय जो भी खेत खाली है, किसान उनकी तैयारी अच्छी प्रकार से कर ले ! तत्पश्चात मौसम सही होने पर गन्ने की बुवाई शुरू कर दे  यही अच्छी उपज का मुख्य आधार है । खेत की तैयारी के समय 10 किलो ट्राइकोडर्मा एवं 3 बैग पारले जैविक शक्ति खाद एक साथ मिलाकर प्रयोग करें ! जिससे भूमि शोधन जरूर हो जाये ! समय पर बुवाई करने से बीज की उपलब्धता,रोग - कीड़ो से बचाव,जमाव बहुतअच्छा ,अधिक उपज ! बीज शोधन हेक्सा टॉप, इमिडा, यूरियासे करे ! अधिक उत्पादन देने वाली प्रजातियां लगाए जैसे - 15023,14201,0118,0238,98014  इसके अलावा ट्रेंच विधि द्वारा ही गन्ने की बुवाई 4 फ़ीट पर करे ! जिससे प्रति एकड़ बीज 20 कुंतल मात्र ही लगेगा ! नई प्रजाति 15023 जरूर लगाए ! जिससे नर्सरी तैयार हो जाये ! वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा दे ! और खेती को व्यापार माने  ! बीज यदि नहीं है, इसके लिए पारले गन्ना अधिकारियों से संपर्क कर ले ! इसलिए अधिक से अधिक क्षेत्रफल में किसान गन्ना लगाए ! इन सभी बातों का अनुरोध अपने किसानों से पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान किया गया ! इस अवसर पर काफी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

No comments: