आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर के ग्राम राजापुर बद्दुपुरवा स्थित तपस्वी धाम मन्दिर पर आयोजित पाँच दिवसीय श्रीराम लीला महोत्सव के दूसरे दिन धनुष यज्ञ एवं रामविवाह का बड़ा ही मनमोहक मंचन किया गया। जिसे देखकर दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गये। मथुरा वृंदावन धाम से पधारे रामलीला व्यास राधा बल्लभ दीक्षित ने बताया कि भगवान श्रीराम ने जनक दरबार मे रखे शिव धनुष को तोड़कर जनकलली माता जानकी से नाता जोड़ा। उन्होंने बताया कि धनुष यज्ञ के दौरान देश विदेश से तमाम राजागण आये और सभी ने भगवान शिव के धनुष को तोड़ने का प्रयत्न किया परन्तु असफल रहे।इसी सीता स्वयंवर के क्रम में रावण वाणासुर संवाद तथा परशुराम लक्ष्मण संवाद अत्यंत ही मनमोहक रहा।धनुष भंग के पश्चात माता जानकी ने श्रीराम के गले मे जयमाला डाली तथा मिथिला की सखियों ने बधाई व विवाह गीत गाते हुए अपने पहुना का स्वागत किया। तदुपरान्त राजा जनक ने अयोध्या नरेश चक्रवर्ती महाराज दशरथ को बारात लाने के लिए निमंत्रण भेजा।
तपस्वी धाम के महन्थ सोनू बाबा ने बताया कि पांच दिवसीय श्रीराम लीला के उपरांत आगामी 22 जनवरी को विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है।
No comments:
Post a Comment