पुण्यतिथि पर महाराणा को नमन, वीरता के चर्चे
सेनानी भवन सभागार में मनाई गई पुण्यतिथि
![]() |
बहराइच । स्थानीय सेनानी भवन सभागार में महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई गई। सेनानी उत्तराधिकारियों ने उनके जीवन दर्शन और शौर्य की चर्चा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक अनिल त्रिपाठी ने कहा कि विशाल मुग़ल साम्राज्य को एक छोटे से मेवाड़ राज्य के सापेक्ष कड़ी टक्कर मिलना और उनका मुगलों के सामने नतमस्तक न होना इतिहास की एक बड़ी घटना है,वो 12 वर्ष तक अकबर से संघर्ष करते रहे किन्तु उनकी अधीनता स्वीकार नहीं की। संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि अकबर के आंखों की किरकिरी था मेवाड़,जो महाराणा प्रताप की मौत तक बना रहा,महाराणा प्रताप का घोड़ा चेतक हल्दी घाटी का नायक है और उनका भाला उनके युद्ध कौशल का श्रृंगार। समाज सेवी एवं अधिवक्ता राम रूप मिश्र एडवोकेट ने कहा कि राणा प्रताप की गौरव गाथा की प्रेरणा लेकर शिवा जी ने औरंगजेब से और देश के हजारों नौजवानों ने अंग्रेजी साम्राज्य के विरुद्ध संघर्ष किया। सेनानी उत्तराधिकारी मुकेश श्रीवास्तव ने राणा प्रताप के जीवन वृत्त पर चर्चा करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन परिचय संघर्ष व राष्ट्र प्रेम हर भारतीय को गौरवान्वित करता है।अन्त में राष्टृ प्रेम की भावना के संकल्प के साथ कार्यक्रम समापन किया गया, इस अवसर पर संगठन के महामंत्री आदित्य भान सिंह, अभिषेक द्विवेदी एडवोकेट,सगीर अहमद, हरीराम यादव, अभयराज श्रीवास्तव,वशीर अहमद सहित तमाम राष्ट्र भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment