केडीसी तिराहा सिथत महाराणा प्रताप की मूर्ति पर युवाओं ने पुण्यतिथि पर उनको किया नमन
बहराइच । शहर के केडीसी तिराहा स्थित महाराणा प्रताप चौक परजिले के युवाओं ने महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर एकत्र होकर उनको नमन किया। मूर्ति पर माल्यार्पण कर महाराणा के वीरता की किस्से सुनाए गए । वक्ताओ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खा ली थी पर मुगलों की गुलामी स्वीकार नहीं की थी ।आज हम सभी को महाराणा के आदर्शों पर चलने की आवश्यकता है। इस दौरान सुधांशु सिंह राणा यश सिंह रैकवार वरदान शुक्ला निखिल सिंह दीपक सिंह अभय जाटव गौरव सिंह कलहंस प्रिंस गिरी आरायन शुक्ला अभय प्रताप सिंह प्रिंस अंकुल राठौर दौलत भाई श्यामू शर्मा आदर्श गौड़ ऋषभ सिंह रोहित पाठक जितेंद्र सिंह अमित शर्मा किशन जाटव सुमित सिंह भदौरिया देवेंद्र प्रताप सिंह वैभव सिंह हर्ष सिंह अमित मिश्रा कुनाल अवस्थी अभिषेक तिवारी अर्जुन गुप्ता सहित तमाम और युवा मौजूद रहे।Jan 19, 2024
महाराणा के आदर्शों से प्रेरणा लेने की आवश्यकता
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment