Jan 20, 2024

चीनी मिलों में श्रमिकों के शोषण का आरोप, इन्दिरा युवा वाहनी के नेशनल सेक्रेटरी ने उपश्रमायुक्त से की शिकायत

 


गोण्डा - चीनी मिलों में श्रमिकों के साथ अन्याय और शोषण का आरोप लगाते हुए इन्दिरा युवा वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव शैलेंद्र सिंह ने उप श्रमायुक्त को पत्र भेजकर शिकायत दर्ज कराई है। भेजे गए पत्र में शैलेन्द्र सिंह ने कहा है कि संज्ञान में आया है कि आपके क्षेत्र अन्तर्गत उत्पादनरत चीनी मिलों (बलरामपुर चीनी मिल समूह की बभनान दतौली एवं मैजापुर तथा बजाज चीनी मिल कुंदुस्खी) एवं डिस्टलरियों में कार्यरत मजदूरो कर्मचारियों के साथ अत्यधिक अन्याय एवं आर्थिक शोषण किया जा रहा है आपके समक्ष मजदूर संगठनों एवं कारखानों में पंजीकृत मजदूर यूनियनों ने अपनी मांगो को लेकर आपसे अनेको बार अनुरोध किया परन्तु अभी तक उनकी एक भी मांग पूरी नहीं की गयी जबभी मिल परिसर एवं विभिन्न गन्ना तौल केन्द्रो पर कार्यरत कामगारों को शुगर बेसबोर्ड से अच्ादित करते हुये उनके देय वेतन की दरो का निर्धारण किया गया है तथा समय-समय पर नियमानुसार महंगाई भत्ते का भुगतान भी आपके माध्यम से सुनिश्चित कराने का निर्देश शासन द्वारा दिया गया है पख्तु आपकी उदासीनता के कारण प्रत्येक वर्ष करोड़ों रूपये मजदूरी का भुगतान न करके मिल प्रबजाज अपनी मनमानी कर रहा है। आप अवगत हैं कि कारखानों में कार्यरत समस्त कर्मियों अधिकारियों को ब्यूनतम । माह का बोनस 30 जवम्बर 2023 तक हो जाना बाहिए या परन्तु अभी तक बोनस का भुगतान न होना मिल प्रदान की मनमानी एवं आपकी उदासीनता को परीलक्षित करता है। ज्ञातव्य हो कि श्रम विभाग की स्थापना का मुख्य उददेश्य ही उत्पादन के साथ-साथ कामगारों का आर्थिक शारीरिक एवं मानसिक सवंर्धन करना है न कि कमेरा वर्ग के शोषण का मूक दर्शक वने रहना है बल्कि श्रमिक कमेरा वर्ग आपसे आशान्वित रहता है। अतः उपरोक्त विन्दुओं के दृष्टिगत आपके क्षेत्र में स्थापित एवं व्यवसायरत बीजी मिलों एवं डिस्टलरियों में कितने कामगार नियमित, दैनिक, संविदा, सीजनल, कैजुअल एवं बदली श्रमिक के रूप में कार्यरत है और उनके सापेक्षकितने रूपे का भुगतान मजदूरी वेतन और कितने मजदूरों को बोनस का भुगतान किया गया है उक्त विन्दुओं के सम्बन्ध में प्रत्येक कारखानावार कामगारों की संख्या के सापेक्ष भुगतान की गयी धनराशि का विवरण उपलब्ध कराते हुये विभाग के उद्‌देश्यों के क्रम में कार्यरत कामगारों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की कृपा करें, तथा प्रार्थना पत्र में निवेदित विन्दुओं के सम्बन्ध में आगामी दिवस में आप द्वारा किये गये जांच एवं कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने की कृपा करें।

No comments: