Nov 21, 2023

भारत सरकार के संयुक्त सचिव ने डीएम एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के माध्यम से तैयारियों का लिया जायजा

 जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराने का दिया आश्वासन 


बहराइच । भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की नवीन पहल विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का सफलता पूर्वक आयोजन आदि कराये जाने के दृष्टिगत संयुक्त सचिव भारत सरकार, श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जनपद भ्रमण के दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में बहराइच में जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी प्रशान्त वर्मा, सीडीओ रम्या आर. एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले कार्यक्रम की पूरी तैयारियों का विस्तार से पीपीटी के माध्यम से संयुक्त सचिव भारत सरकार को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी भारत सरकार के ज्वाईन्ट सचिव को यह भी अवगत कराया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तर्ज तीन माह पूर्व से ही सेवा से संतृप्तिकरण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत जनपद के सभी विभागों के अधिकारी अपनी-अपनी योजनाओं के साथ निर्धारित स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण के साथ-साथ मौके पर ही लाभान्वित करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें हजारो जन सामान्य की भागीदारी हो रही है। विकसित भारत संकल्प अभियान को भी हमारे अधिकारी टीम भावना से सफलता पूर्वक पूर्ण करेंगे। संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री गुप्ता द्वारा जिलाधिकारी बहराइच के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम की तैयारियों की सराहना की। उन्होनें उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार चाहती है कि योजनाओं का लाभ समाज के अन्तिम झोर पर खड़े व्यक्तियों को मिल सके। योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार से आम जन सामान्य जागरूक होगें तथा समाज में बदलाव आयेगा। उन्होनें कहा कि उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी की भागीदारी आवश्यक है जो भी कार्य करें उसका फोटो, वीडीओ बनाकर भारत सरकार के निर्धारित पोर्टल पर अपलोड करते रहे। उन्होनें बहराइच जैसे आकांक्षात्मक जनपद में आने पर गौरवन्वित महसूस किया। उन्होनें जिले के अधिकारियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन कराने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर पूजा चौधरी, प्रशिक्षु ज्योति चौरसिया, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय सहित जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य विभागों के जनपदीय अधिकारी मौजूद रहे। 

No comments: