Nov 19, 2023

गाजे बाजे के साथ निकली माता लक्ष्मी की विसर्जन शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकली माता लक्ष्मी की विसर्जन शोभायात्रा

आर के मिश्रा 
परसपुर गोण्डा।। नगर में दीपावली पर्व को लेकर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ श्री गणेश लक्ष्मी पूजा महोत्सव संपन्न हुआ। सात दिवसीय आयोजित लक्ष्मी पूजा महोत्सव के उपरांत शनिवार को बड़े ही धूमधाम से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं बाजे गाजे के साथ प्रतिमा विसर्जन की शोभायात्रा निकाली गई।प्रत्येक जगह शांति सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की मुस्तैदी रही है। शनिवार की शाम को निकली शोभायात्रा में विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश लक्ष्मी सरस्वती की प्रतिमाओं की अलौकिक झांकी मातारानी के गगनभेदी जयकारों के साथ चौक स्थित श्रीशंकर मन्दिर धर्मशाला से निकलकर नगरदर्शन के दौरान कस्बा सहित कर्नेलगंज व बालपुर व तुलसीधाम मार्ग का भ्रमण करते हुये भौरीगंज स्थित सरयू नदी में देर रात विसर्जित कर दी गयी। 
             इस अवसर पर सुरक्षा के द्रष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज चंद्रपाल शर्मा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कर्नेलगंज हेमन्त कुमार गौड़ एवं परसपुर थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय हमराह महिला पुरूष आरक्षियों के साथ मुस्तैद रहे हैं ।

No comments: