Nov 19, 2023

इस होटल में आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक,युवतियां, छापेमारी में 7 गिरफ्तार

 


हरिद्वार - मैदानी क्षेत्रों में बीते कई वर्षों से सेक्स रैकेट चलाने के कई मामले सामने आये हैं,जिसमें देहरादून, हरिद्वार, हल्द्वानी,रामनगर व काशीपुर जैसे शहर शामिल हैं। अब हरिद्वार में एक बार फिर देह व्यापार का मामला सामने आया है। धर्मनगरी के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल के गेस्ट हाउस में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम की छापेमारी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने यहां से चार महिलाओं सहित सात पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। यहां ऋषिकुल के श्रीगेस्ट हाउस में पुलिस ने छापा माता तो चार युवतियों समेत सात लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले जाया गया। पकड़े गए लोगो से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान टीम को चैंकिग में गेस्ट हाउस के रजिस्टर में किसी की भी एंट्री नहीं पाई गई।

No comments: