Oct 17, 2023

राजपुर स्थित आशीषेश्वर नाथ महादेव मंदिर हुआ सुन्दरकाण्ड का आगाज

राजपुर स्थित आशीषेश्वर नाथ महादेव मंदिर हुआ सुन्दरकाण्ड का आगाज

 आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। नगर पंचायत अन्तर्गत राजपुर मोहल्ला स्थित प्राचीन आशीषेश्वर नाथ महादेव मंदिर में सोमवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ बड़े ही धूमधाम के साथ किया गया। बताते चलें कि राजपुर मोहल्ले के नवयुवकों में मन्दिर के पुजारी जगदीश तिवारी तथा संरक्षक बीडी पाण्डेय के नेतृत्व में श्रीरामचरितमानस कृत सुन्दर काण्ड का संगीतमयी पाठ बड़े ही मार्मिक ढंग से करने के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
      बताते चलें कि उक्त महादेव मंदिर तकरीबन दो सौ वर्ष पूर्व बनवाया गया था। जिसकी अब जीर्णशीर्ण अवस्था हो जाने के कारण पुनः जीर्णोद्धार दुर्गाप्रसाद धनलाल वस्त्रालय के संचालक आशीष कुमार सोनी की अगुवाई में समस्त राजपुर वासियों, क्षेत्रीयजनों के अथक प्रयास एवं सहयोग से किया जा रहा है।जो कि शीघ्र अति शीघ्र बनकर तैयार हो जाएगा। 
      इस आशीषेश्वरनाथ महादेव मंदिर में पूर्व की भाँति प्रत्येक सोमवार को निरन्तर सुन्दर काण्ड का पाठ करते हुये  भगवान शंकर के ग्यारहवें रुद्र अवतारी महावीर हनुमान जी की गाथा का वर्णन किया जाता है। जिसमे मोहल्ला सहित आस पास को क्षेत्रीयजन सहित काफी संख्या में महिलाएं भी भजन गायन करती है।

No comments: