करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोण्डा - लखनऊ हाइवे स्थित ब्रम्हचारी स्थान के पास एक बुलेरो और थार में टकराव हो गया जिससे थार एक बच्ची घायल हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना उस वक्त हुई जब पेट्रोल पंप की तरफ से आ रहा बुलेरो चालक लखनऊ से गोण्डा की तरफ जा रही थार से टकरा गया । दुर्घटना में थार में बैठी एक बच्ची को चोटें आई जिसे नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि थार में बैठा परिवार किसी बच्चे का मंडल कराने लखनऊ से बलरामपुर देवीपाटन मन्दिर जा रहा था। दुर्घटना के बाद बुलेरो चालक बुलेरो छोड़कर मौके से फरार हो गया। दोनों वाहनों की भिड़ंत में जहां थार ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई वहीं बुलेरो का भी नुकसान हुआ।


No comments:
Post a Comment