मिशन शक्ति नोडल अधिकारी ने महिला बीट अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
बहराइच
नोडल अधिकारी सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह द्वारा महिला थाना बहराइच में शहर क्षेत्र की सभी महिला बीपीओ (शक्ति दीदी)को मिशन शक्ति फेस चार के तहत मीटिंग आयोजित की गई इस मौके पर नोडल अधिकारी कमलेश सिंह ने आई हुई सभी महिला आरक्षियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि स्कूलों पंडालो आदि जगहों पर जाकर कैसे महिलाओं तथा बच्चो के सम्मान सुरक्षा स्वालंबन के लिए जागरूक करना और इस संबंध में आयोजित प्रशिक्षण सभी को प्रशिक्षित किया गया इस मौके पर महिला थाना अध्यक्ष व उपनिरीक्षक अंजू देवी के साथ थाना कोतवाली देहात नगर समेत तमाम महिला आरक्षी मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment