नाजायज स्मैक के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री मे संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना खरगूपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बगही मौजा लोनावा दरगाह मोड़ के पास से अभियुक्तगण 01. रहीम उर्फ बऊरे पुत्र सलीम व 02. चुन्ना उर्फ प्रीती उर्फ सिराजु को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 20.240 ग्राम नाजायज स्मैक व 01 अदद हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल UP43S0782 बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना खरगूपुर में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01.रहीम उर्फ बऊरे पुत्र सलीम निवासी अलीनगर, मौजा लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर, गोण्डा।
02. चुन्ना उर्फ प्रीती उर्फ सिराजु पुत्र फकरूद्दीन निवासी लोनावा दरगाह थाना खरगूपुर गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-551/23, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0 ऐक्ट थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
बरामदगी-
01. 20.240 ग्राम नाजायज स्मैक पाउडर।
02. 01 अदद हीरो स्पलेंडर मोटरसाइकिल UP43S0782
गिरफ्तार कर्ता-
उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह मय टीम थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा।
No comments:
Post a Comment