Oct 17, 2023

लापता बालिका को पुलिस ने किया बरामद

थाना को0देहात पुलिस द्वारा गुमशुदा/अपहृत बालिका को 24 घंटे के अंदर किया बरामद -
पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने ‘‘ऑपरेशन मुस्कान’’ के तहत अभियान चलाकर गुमशुदा बालकों की शीघ्र बरामदगी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में गुमशुदा/अपहृत को पतारसी-सुरागरसी कर अथक प्रयास से 24 घण्टे के अंदर बरामद किया गया। गुमशुदा लडकी अपने घर से नाराज होकर कर चली गयी थी और घर नही लौटी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में इसकी सूचना दी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना को0देहात में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-566/23, धारा 363 भादवि थाना को0 देहात जनपद गोण्डा।

बरामदगी टीम-
उ0नि0 नागेश्वर नाथ पटेल मय टीम।

No comments: