Oct 17, 2023

कैसरगंज<उपजिलाधिकारी कैसरगंज के आदेश पर नायब तहसीलदार जरवल की मौजूदगी में सरकारी सड़क पर बने अवैध मकान पर चला बुलडोजर

 




जरवल/ कैसरगंज: जरवल नगर पंचायत में सड़क पर बने विशालकाय मकान के आगे के हिस्से को मंगलवार को बुलडोजर से गिरा दिया गया। एसडीएम और पुलिस टीम की मौजूदगी में नगर के कर्मचारियों मकान की माप की। इसके बाद आगे के हिस्से को गिरा दिया गया। मकान के चलते जुलूस नगर से नहीं निकल पा रहा था।

जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला कृष्णा नगर में पीर मोहम्मद का मकान बना हुआ है। पीर मोहम्मद के मकान का आधा हिस्सा नगर की सड़क पर ही है। मकान का आधा हिस्सा सड़क पर होने के चलते हिंदू और मुस्लिम त्योहार में जुलूस नहीं निकल पा रहा था। इस समस्या के लिए कई बार शिकायत हुई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस पर हिंदू उत्सव समिति जरवल नगर अध्यक्ष सचिन गर्ग ने एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित को शिकायत पत्र देकर समस्या से अवगत कराया।साथ ही जुलूस के दौरान आ रही परेशानियों से अवगत कराया। मंगलवार दोपहर में एसडीएम पंकज कुमार दीक्षित जरवल रोड थाने के प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह और भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जरवल नगर के मोहल्ला कृष्णा नगर में बने पीर मोहम्मद के मकान के आगे के हिस्से को बुलडोजर से गिरा दिया गया। मकान के हिस्से को गिराने के दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा रही हालांकि सुरक्षा व्यवस्था के चलते कोई कुछ नहीं बोल सका।

No comments: