आंधी तूफान से किसानों की फसले हुई चौपट,
तहसील क्षेत्र कैसरगंज अंतर्गत देर शाम आंधी तूफान और बारिश के अचानक आने पर जगह-जगह लखनऊ बहराइच मार्ग पर भारी बारिश और आंधी तूफान से बड़े-बड़े पेड़ों को उखाड़ कर फेंक दिया जिससे आवा गमन बाधित रहा यही नहीं किसानों की फसले चौपट हो गई जिसका एक जीता जागता सबूत ग्राम पंचायत कुडोनी, देवलखा , बदरौली चुलंभा ,कंडसर बिटोरा, रुक्नापुर भखरौली कनपुरवा, सहित तमाम ग्राम पंचायत में आंधी तूफानसे किसानों की गन्ना ,धान ,मक्का, फसले धराशाई हों गई किसान की पकी हुई फसलेखेतों में लहरहा रही थी और बारिश तूफान आने पर गिर गई जलमग्न वाले क्षेत्र में किसानों की फैसले पानीयों में गिरकर बर्बाद हो गई किसान दिनेश कुमार प्रजापति ,फरीद खान, बिलेसर, सुरेस, मुबीन, कसीम ,मेराज, धर्मेंद्र सिंह आदि ने बताया की रात में आंधी तूफान होने के कारण सारी फैसले जलमग्न होकर पानी में समाहित हो गई हैं अब शासन से इनके मुआवजे की आस में बैठे हुए हैं

No comments:
Post a Comment