Oct 17, 2023

कैसरगंज<सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैंसरगंज नजर इमाम ने गांव में तैनात पंचायत सहायक को वितरण किया स्टेशनरी







पंचायत सहायकों को वितरित की गई स्टेशनरी

विकासखंड कैसरगंज के ग्राम पंचायत में तैनात पंचायत सहायकों को  सहायक विकास अधिकारी पंचायत कैंसरगंज नजर इमाम ने   उनकी गंभीर समस्याओं को देखते हुए उन्हें स्टेशनरी वितरण कराई जिसमें फाइल, रजिस्टर ,A4 पेपर,  स्टेपलर, हाइलाइटर, पेन, पेंसिल, व्हाइटनर पटरी समेत स्टेशनरी वितरण कराई गई सहायक विकास अधिकारी पचायत ने बताया कि पंचायत सहायकों की यह गंभीर समस्या थी जिससे मैंने निराकरण किया है तत्काल प्रभाव से स्टेशनरी उपलब्ध कराई गई जिस पर पंचायत सहायक उपाध्यक्ष जेहरा जवी,सपना यादव, मोहम्मद सुफियान, क्षमा सिंह ,आकांक्षा मिश्रा ,आरती  जयसवाल, गोमती प्रसाद, अंजू, रजनीश, उर्वशी ,सहित समस्त पंचायत सहायकों की तरफ से धन्यवाद अर्पित कर उन्हें बधाई दी सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बताया कि पंचायत सहायकों को न्यूनतम वेतन होने के कारण इन्हें स्टेशनरी इकट्ठा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण मेरे द्वारा समस्त पंचायत सहायको को स्टेशनरी वितरण कराई हैं जिस क्रम में  पंचायत सहायकों ने एडीओ पंचायत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके बताए हुए निर्देशों का पालन करेगे और समस्त कार्य सा समय पूर्ण कर अपने दायितओ का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा ब्लॉक  को अग्रणी  बनाएंगे  इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुनील कुमार नंदा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रवि सिंह, रितेश जायसवाल,सुधीर कुमार मौर्य,राम कैलाश ,हरीश कुमार ,सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

No comments: