Dec 23, 2025

डीएम व सीडीओ की मौजूदगी में सम्पन्न हुई कार्यशाला


शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता, जवाबदेही तथा जनसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना

गोण्डा - जिला पंचायत सभागार में “सुशासन दिवस” के अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ एक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य शासन की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, पारदर्शिता, जवाबदेही तथा जनसेवाओं की गुणवत्ता में सुधार सुनिश्चित करना रहा।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि सुशासन का मूल उद्देश्य आम जनमानस को समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता के साथ करें। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुशासन की पहचान है, अतः आईजीआरएस एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय सीमा के भीतर किया जाए।
जिलाधिकारी ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि फील्ड स्तर पर नियमित भ्रमण कर योजनाओं की वास्तविक स्थिति का सत्यापन करें तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ अवश्य दिलाया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने अपने संबोधन में विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सुशासन तभी संभव है जब विकास कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं जन सहभागिता सुनिश्चित हो। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा विकास कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
कार्यशाला के दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विभागों की प्रगति की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें एवं रिपोर्ट समय से प्रस्तुत करें।

कार्यशाला में अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि वे सुशासन दिवस के संकल्प को आत्मसात करते हुए जनहित में कार्य करें, जिससे जनपद गोण्डा में सुशासन की अवधारणा को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ संख्याधिकारी अरुण कुमार सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी मनरेगा जनार्दन प्रसाद सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारी का उपस्थित रहे।

No comments: