सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें-जिलाधिकारी
गोण्डा - कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में पसका मेला आयोजन की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी पसका मेले को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक ढंग से संपन्न कराना रहा। बैठक में मेला आयोजन से जुड़ी सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि पसका मेला जनपद का एक महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आमजन सम्मिलित होते हैं। ऐसे में सभी विभागों की जिम्मेदारी है कि आपसी समन्वय से कार्य करते हुए समय से पहले सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो।
जिलाधिकारी ने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई अभियान चलाया जाए। कूड़ा निस्तारण, शौचालयों की नियमित सफाई तथा स्वच्छता बनाए रखने हेतु पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही मोबाइल टॉयलेट की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विद्युत सुरक्षा के संबंध में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुरक्षित होनी चाहिए। सभी अस्थायी विद्युत कनेक्शनों की जांच पूर्व में कर ली जाए तथा खुले तारों एवं जोखिमपूर्ण स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए विद्युत विभाग को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन किया जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार कर उसका प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।
सुरक्षा व्यवस्था के तहत जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग को मेला क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे एवं गश्त व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। नदी क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरिकेटिंग की समुचित व्यवस्था करने तथा गोताखोरों एवं आपदा प्रबंधन टीम की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
इसके अतिरिक्त पेयजल व्यवस्था के लिए पानी के टैंकर, अस्थायी हैंडपंप एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करते हुए पसका मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी परसपुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्नलगंज, नगर पंचायत परसपुर, ग्राम प्रधान पसका सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment