Oct 22, 2023

कर्नलगंज : स्कूटी की टक्कर से पलट गया ठेला,दो गंभीर,रेफर,कादीपुर के पास की घटना

 


करनैलगंज/गोण्डा - तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से ठेला पलट गया जिससे दोनो लोग घायल हो गए,प्राथमिक उपचार के बाद स्कूटी चालक को गोण्डा रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक यह सड़क दुर्घटना रविवार को दोपहर बाद कादीपुर स्थित बरदही बाजार के पास हुई जिसमें एक स्कूटी और ठेले की टक्कर हो गई ।दुर्घटना में दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गये। मिली जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार सोनू पुत्र अज्ञात निवासी रोहनी अपार्टमेंट गोमती नगर लखनऊ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कर्नलगंज लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गोण्डा रेफर कर दिया गया । वहीं बताया जाता है कि घायल ठेला चालक बाबादीन को किसी निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है।

No comments: