Apr 18, 2025

धारदार हथियारों से दबंगों ने किया पिता पुत्र पर जानलेवा हमला

 गंभीर हालत में पुत्र ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर

 कोतवाली देहात के कांदा पुरवा खलीलपुर का मामला

बहराइच । दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर पिता पुत्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में दोनों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने पुत्र की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। जबकि पिता का इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में चल रहा है। मां द्वारा घटना की तहरीर  कोतवाली में दे दी गई है। मामला कोतवाली देहात अंतर्गत कांदा  पुरवा खलीलपुर का है । जहां शुक्रवार दोपहर दबंग चार भाइयों ने घर में घुसकर दिलीक राज व उनके पुत्र राहुल पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। इससे पूर्व दबंगों ने दिलीक राज की पत्नी केशपती पर भी बाजार में मारपीट की थी। जिसके बाद घर में घुसकर हमला किया गया। दबंगो के हमले में दिलीक राज और उनका बेटा राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच में भर्ती कराया गया। जहां राहुल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। मामले में दिलीक राज की पत्नी केशपती द्वारा कोतवाली देहात में  सन्तरी,  मंतरी, भोला , सनूप पुत्रगण  दुल्ली के विरुद्ध कोतवाली देहात में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

No comments: