गोण्डा - परसपुर रियासत में भूमि विवाद का मामला सामने आया है, जहां कुंवर राजेंद्र प्रसाद सिंह पुत्र स्वर्गीय रामनाथ सिंह निवासी राजा टोला नगर पंचायत परसपुर पुर तहसील करनैलगंज जनपद गोंडा अन्य द्वारा जिलाधिकारी गोंडा के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अवगत कराया गया की परसपुर रियासत की मालकिन रानी जानकी कुंवर पत्नी राजा रणधीर सिंह थी परसपुर रियासत राजा भगवती प्रसाद सिंह के चार पुत्र थे राजा रघुनाथ सिंह कुंवर विश्वनाथ सिंह कुंवर जदूनाथ सिंह एवं कुंवर रामनाथ सिंह थे रियासत की जमीन ग्राम पंचायत परसपुर मैं फैली हुई थी राजा भगवती प्रसाद सिंह की मृत्यु के समय कुंवर जदू नाथ सिंह कुंवर रामनाथ सिंह नाबालिक थे इसका फायदा उठाकर राजा रघुनाथ सिंह द्वारा रियासत अपने अंश की भूमि के अलावा सभी भाइयों के अंश का कुछ लोगों को दे दिया कुछ भूमियों पर कतिपय व्यक्तियों द्वारा फर्जी रूप से अपना नाम दर्ज करा कर उसका क्रय विक्रय किया गया राजा रघुनाथ सिंह द्वारा परसपुर स्थित भूमियों पर अपने को तन्हा तालुकदार घोषित करने के लिए दीवानी न्यायालय में बाद प्रस्तुत किया गया था माननीय दीवानी न्यायालय द्वारा दिनांक 17 /7/77 को पारित डिग्री व आदेश में चारों भाइयों एवं माता को बराबर हिस्सेदार घोषित किया गया था उक्त आदेश के विरुद्ध राजा रघुनाथ सिंह द्वारा माननीय उच्च न्यायालय मैं रिट याचिका दाखिल की गई जो निरस्त हो गई राजा रघुनाथ सिंह के माध्यम से सभी भाइयों के हिस्से की भूमि ले लेने एवं कुछ भूमियों पर जमीदारी टूटने के बाद फर्जी रूप से नाम दर्ज रह जाने के आधार पर अभिलेखों में दर्ज चले आ रहे हैं उक्त भूमियों के जानकारी होने पर मुकदमा दlयर किया गया है अभिलेख में फर्जी रूप से नाम दर्ज कराकर रियासत की भूमियों को हड़पने वाले व्यक्ति अधिकारियों को भ्रमित कर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाया जा रहा है प्रार्थी द्वारा उक्त फर्जी एवं जालसाजी पूर्ण कार्यवाही की जांच कराकर रियासत की भूमि वापस करlने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
May 6, 2025
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment