Oct 22, 2023

बहराइच: नवरात्रि पर्व के समापन पर विजयादशमी के दिन मंगलवार को विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया जाएगा




नवरात्रि पर्व के समापन पर मंगलवार को विशाल भंडारे का भव्य आयोजन  ब्लॉक तेजवापुर के  गांव बिराहिम डीहा गाँवट थान मन्दिर पर हो रहा

विशाल भंडारे का आयोजन जनपद बहराइच के ब्लॉक तेजवापुर के गांव बिराहिम डीहा गाँवट थान मंदिर में मंगलवार  24.10.2023 को जय माता दी कमेटी के तरफ से किया जा रहा है। जिसमे सभी भक्त गण सादर आमंत्रित और भण्डारे का प्रशाद ग्रहण करे,कमेटी के सदस्य डब्लू मौर्य ने बताया है की नवरात्रि पर्व के समापन के पश्चात दिन मंगलवार विजयदशमी को सभी सभी पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ मिलकर भंडारा का आयोजन किया जा रहा जिसमे सभी भक्तों ने निवेदन है कि माता जी के स्थान पहुँच कर प्रशाद ग्रहण करे । कमेटी सदस्य लालता शर्मा संजय जयसवाल,पंकज साहू प्रधान,सहदेव मौर्य,प्रवेश कोटेदार,राम नरायन आर्य,सोनू आर्य,अनुज गुप्ता पवन पाल,अमर पाल मौर्य पवन गुप्ता,मुकेश  गुप्ता हरीश गुप्ता,अनुज मौर्य निखिल जयसवाल आदि गांव सम्भ्रान्त लोग उपस्थित रहे

No comments: