Oct 22, 2023

मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, चोरी की 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद-


पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में वाहन चोरी में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोपी अभियुक्त-सोहन कोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 अदद चोरी की स्कूटी बरामद किया गया। उक्त अभियुक्त ने दिनांक 20.10.2023 को ग्राम कटरा शिवदयाल थाना नवाबगंज से उक्त स्कूटी चोरी की थी। जिसके सम्बन्ध में वादी भोलानाथ जगदीश कुमार पुत्र प्रेम चन्द नि0 ग्राम कटरा शिवदयाल थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा द्वारा थाना नवाबगंज में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. सोहन कोरी पुत्र विष्णु देव नि0 ग्राम अशोकपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01.मु0अ0सं0-491/23, धारा 379,411 भादवि थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

गिरफ्तारी का स्थान-
परसापुर रोड स्थित टपरा मोड़ के पास से 

बरामदगी-
01. 01 अदद चोरी की स्कूटी।

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 शिवलखन सिंह मय टीम।

No comments: