Oct 21, 2023

फर्जी भूमि घोटाले में गिरफ्तार हुए सादिक अली व शोएब अली


जालसाजी करने के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को दिए थे। 
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 21.10.2023 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जालसाजी करने के 02 वांछित अभियुक्तों-01. सादिक अली, 02. शोएब अली को पूरे शिवाबख्तावर मुस्लिम सोसाइटी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त अभियुक्तगणों ने वादी जगनरायन पुत्र नानबाबू नि0 अमदापारा थाना को0 नगर जनपद गोण्डा के बड़े पिता जी(मंगरे) की जमीन को फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बैनामा करा लिया था। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. सादिक अली पुत्र आशिक अली नि0 1164 पटेलनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा हालपता पूरे शिवाबख्तावर मुस्लिम सोसाइटी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
02. शोएब अली पुत्र सादिक अली नि0 1164 पटेलनगर थाना को0 नगर जनपद गोण्डा हालपता पूरे शिवाबख्तावर मुस्लिम सोसाइटी थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।

पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-675/23, धारा 419,420,467,468,471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा। 

गिरफ्तार कर्ता टीम-
उ0नि0 डिग्री प्रसाद मय टीम।

No comments: