Oct 21, 2023

प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर में कन्या भोज भव्य आयोजन में उपस्थित बी ई ओ अखिलेश कुमार वर्मा

(बहराइच)आज शनिवार को प्राथमिक विद्यालय मिर्जापुर व बौंडी फतेउल्लापुर में मिशन शक्ति फेज फोर शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा सप्तमी के दिन विद्यालय में अध्ययनरत सभी कन्याओं को कन्या भोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी तजवापुर अखिलेश कुमार वर्मा के द्वारा सम्पन्न कराया गया,उनके द्वारा ही कन्याओं के चरण धुले गए,माल्यार्पण,तिलक,रोलीचन्दन,लगाकर स्वागत,सत्कार किया गया।कन्या भोज के उपरांत सभी कन्याओं को दक्षिणा स्वरूप कॉपी, पेन,पेंसिल,जामेट्री बॉक्स,रबर,कटर,देकर आशीर्वाद लिया गया,विद्यालय में अच्छा प्रदर्शन करने वाली इक्कीस कन्याओं को ग्यारह ग्यारह रुपये का नकद प्रदान कर सम्मानित किया गया।        इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी अखिलेश कुमार यादव,शिक्षक संकुल सुरेश कुमार यादव,कंचन गुप्ता,ममता मुंजाल,आलोक तिवारी,निरंकार मौर्य,अनिल वर्मा,भूपेंद्र कुमार,आनंद वर्मा,राजेन्द्र प्रसाद,नीलम सिंह,अध्यक्ष राम मिलन सहित दर्जनों शिक्षक,अभिभावक उपस्थित रहे।

No comments: