आर के मिश्रा
समाधि स्थल पर परिजनों समेत क्षेत्रीयजनों ने अर्पित किया श्रद्धा सुमन.....
परसपुर गोण्डा।। विकास खण्ड परसपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत आटा पूरे गजराज सिंह में जनकवि रामनाथ सिंह अदम गोंडवी की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें बतौर मुख्यातिथि वीरेन्द्र कुमार सिंह ( आई ए एस) की अध्यक्षता में अदम जी की समाधि स्थल पर पहुंचकर अदम जी की धर्मपत्नी पत्नी कमला सिंह,दिलीप सिंह,आलोक सिंह एवं वरिष्ठ क्षेत्रीयजनों समेत ग्रामवासियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजिल दिया। इस दौरान अतिथियों ने अदम जी की याद में अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें याद किया।कार्यक्रम के संचालन बहुत ही सुचारू रूप से प्रमोद मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि मेरा व अदम जी का रिश्ता लेखक व पाठक का है।जोकि सबसे अहम रिश्ता माना जाता है।वहीं शब्दसत्ता पत्रिका के सम्पादक सुशील सीतापुरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि 1986/87 में पहली बार जब दिल्ली से प्रकाशित साप्ताहिक चौथी दुनिया अखबार में अदम जी का संक्षिप्त परिचय के साथ उनकी रचना पढ़ी तभी से उनके प्रति उनका लगाव काफी बढ़ गया उन्होंने कहा कि तभी से उन्हें ऐसा प्रतीत होने लगा कि निचले स्तर से लेकर सदन तक की हकीकत बयां करने का जज्बा यदि किसी मे है तो शायद अदम जी मे ही है। वहीं याकूब अज्म ने अपनी रचना के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया। उन्होंने पढ़ा कि "अदम का नाम जिन्दा है,अदम का काम जिन्दा है। अदम ने जो दिया दुनिया को वो पैगाम जिन्दा है"।
उक्त कार्यक्रम के दौरान परसपुर विकास मंच के डॉ0 अरुण कुमार सिंह,अवधेश सिंह,बृजेश सिंह,पंकज सिंह,जानकी सिंह,रक्षाराम,सुरेश सिंह, प्रेमनरायन सिंह,राकेश सिंह,रामदेव सिंह राजू राकेश सहित अन्य तमाम क्षेत्रीयजन एव ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment