कोठवल कलां में लगातार 7 साल से सजता है मां दुर्गा का दरबार
 |
फखरपुर/बहराइच - थाना फखरपुर क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोठवल कलां में विगत 7 साल से जगत जननी मां जगदम्बा का दरबार लगता है। जिसमें क्षेत्र के तमाम संभ्रांत जन और ग्रामीणों की विशेष सहभागिता रहती है। उक्त जानकारी देते हुए गांव के कोटेदार विश्व नाथ सिंह,समिति अध्य्क्ष चंद्र प्रकाश सिंह(भाजपा महामंत्री)ने बताया कि गांव में स्थित शत चंडी यज्ञ शाला पर शारदीय नवरात्रि के अवसर पर बीते 7 साल से लगातार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नौ दिनों तक पूजा और आराधना का क्रम चलता है और उसके बाद विशाल भंडारे के साथ मूर्ति विसर्जन किया जाता है। आज रविवार को नवरात्रि के पहले दिन मां भगवती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना का क्रम शुरू हो गया है। इस दौरान सूर्यभान सिंह, विश्वनाथ सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह,पिंटू शाहू, मल्लन , रामउग्र सिंह, संदीप सिंह,विपिन,रवि,किशन,राजन,मुन्ना सिंह ,शिवम,अशोक सिंह,राहुल सिंह,अंकुर सिंह,रविंदर सिंह ,विकास ,प्रदीप,देशराज,पुत्तन, छांगुर सिंह,अनूप सिंह,रेखा सिंह,कंचन सिंह, गुडाना सिंह, बृजकुवर, लज्जावती,कांति देवी,के साथ ही अन्य तमाम देवी भक्त मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment